November 26, 2008
ईंधन....
अभी-अभी एक दोस्त ने भेजी है...बचपन में खेल खेलते वक्त दोस्तों से होने वाले झगड़े याद आ गए...पता नहीं उनमें से कौन कहां है। किसी की भी खबर नहीं। कोई मिल भी जाए तो पहचाना तक नहीं जाएगा। मेरा बचपन तो खैर गांव में नहीं समरहिल (शिमला) में बीता है। घर रेलवे स्टेशन के पास था। इसलिए खेलने स्टेशन पर ही जाया करते थे...रेल की पटरियों और 100 नंबर सुरंग (समरहिल स्टेशन की सुरंग) में । मैं आज भी हर तीन या छह महीनो में समरहिल जाती हूं। वहां के रेलवे स्टेशन पर घंटों बैठकर वापिस आ जाती हूं। पता नहीं क्या है जो वहां खींच ले जाता है । जब एक तरह की चुप्पी..सन्नाटे में जाने को मन करता है जो सुकून दे तो समरहिल ही जाती हूं । वहां जाने से मन कभी नहीं भर सकता है। लौटते वक्त मुड़-मुड़ कर स्टेशन को देखना..सच में मां बनने के बाद आज भी वहां जाने पर लगता है कि मैं छोटी से नीले रंग की फ्रॉक पहन कर 'गागे' 'दिनेश', 'रेनू', 'रेखा' के पीछे भाग रही हूं...भागते-भागते सुरंग में घुस जाती हूं..जहां मेरी आवाज गूंजने लगती है...फिर सुरंग के काले अंधेरे से डरकर मैं वहां से बाहर निकल आती हूं..गागा मुझे मनाने के लिए खेलने के लिए अपनी गाड़ी दे देता है। सब कुछ आज भी मंदिर की घंटियों की तरह कानों गूंजता हैं।
ईंधन
छोटे थे, माँ उपले थापा करती थी
हम उपलों पर शक्लें गूँधा करते थे
आँख लगाकर - कान बनाकर
नाक सजाकर -
पगड़ी वाला, टोपी वाला
मेरा उपला -
तेरा उपला -
अपने-अपने जाने-पहचाने नामों से
उपले थापा करते थे
हँसता-खेलता सूरज रोज़ सवेरे आकर
गोबर के उपलों पे खेला करता था
रात को आँगन में जब चूल्हा जलता था
हम सारे चूल्हा घेर के बैठे रहते थे
किस उपले की बारी आयी
किसका उपला राख हुआ
वो पंडित था -
इक मुन्ना था -
इक दशरथ था -
बरसों बाद - मैं
श्मशान में बैठा सोच रहा हूँ
आज की रात इस वक्त के जलते चूल्हे में
इक दोस्त का उपला और गया!
-- गुलज़ार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
8 comments:
बहुत सुन्दर चित्र ! समरहिल तो वास्तव में सुन्दर है । बचपन तो बार बार याद आता है ।
बढ़िया कविता पढ़वाने के लिए धन्यवाद ।
घुघूती बासूती
nice
गुलजार साहिब की इतनी सुन्दर, दिल में गहरे तक असर करने वाली कविता पढ़ाने की लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
AAPAKAA PARICHAY SACH KABIL E GAUR HAI.
बहुत खूब ! गुलज़ार साहिब की यह कविता भीतर कहीं गहरे तक उतर गई!
बहुत सुन्दर कविता धन्यवाद ।
tiessell
Bahut Badhiya
मनीषा जी सुंदर ब्लाग के लिए बधाई। मैं तो समरहिल नाम पढ़कर इस पर आ गया। रेल्वे स्टेशन देखकर अभिभूत हुआ । क्या संयोग है कि इंग्लैंड के एक शिक्षक ने लंदन के पास समरहिल नाम का एक रहवासी स्कूल 1923 में खोला था। उस स्कूल में उन्होंने जो प्रयोग किए,उसे समरहिल नाम से एक किताब में प्रकाशित किया है। इसका हिन्दी अनुवाद हाल ही में भोपाल की एक संस्था एकलव्य ने प्रकाशित किया है। मौका मिले तो यह किताब पढे़। बच्चों के बचपन के बारे में एक अलग नजरिए से बताती है। मेरा भी एक ब्लाग है गुल्लक नाम से utsahi.blogspot.com पर कभी आइए।
Post a Comment